देश-विदेश में चल रही खालिस्तानी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज पंजाब के विभिन्न शहरों में छापेमारी की और कई लोगों से पूछताछ की। इस पूछताछ व छापेमारी से खालिस्तान समर्थक माने जाने वाले संगरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद व अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान भड़क गए हैं। उन्होंने पंजाब पुलिस प्रमुख को फोन पर शिकायत कर आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी उनके लोगों को परेशान कर रही है और उनका संबंध बदनाम आतंकी संगठन सिख्स फार जस्टिस के साथ जोड़ा जा रहा है।
ज्ञात रहे कि पंजाब में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने मंगलवार को कई जगहों पर रेड करके कुछ लोगों को हिरासत में लिया। जिनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के कुछ नेता भी शामिल हैं। इसके विरोध में संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान जल्द ही इमरजेंसी मीटिंग बुलाने जा रहे हैं। इस मीटिंग में रेड के खिलाफ बड़े संघर्ष पर रणनीति बनाई जाएगी।
फतेहगढ़ साहिब के तलानिया में अपने निवास स्थान पर सांसद के बेटे ईमान सिंह मान ने कहा कि राष्ट्रीय एजेंसियां उनकी पार्टी और कई अन्य सिख जत्थेबंदियों का नाता अमेरिका में बैठे सिख फॉर जस्टिस के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ बदनाम कर रही हैं। यह सब लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वोटों की सियासत हो रही है। सिखों को बदनाम किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि पंजाब में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी कनेक्शन को लेकर कई शहरों में छापामारी की है।
पंजाब में मोगा के तहत आने वाले धूरकोट (निहाल सिंह वाला), बरनाला के गांव पंधेर, जिला जालंधर के तहत आने वाले गांव दौलपुर (किशनगढ़) और गोराया के पास पड़ते गांव डल्लेवाल में एनआईए ने आतंकी और विदेश में बैठे गैंगस्टरों से कनेक्शन को लेकर रेड की। जालंधर में किशनगढ़ के साथ लगते गांव दौलपुर में पूर्व सरपंच मलकीत सिंह दौलतपुर, जो अभी अकाली दल का लीडर है, के घर छापामारी की। एनआईए की टीम ने सुबह करीब 3 बजे मलकीत सिंह दौलतपुर के घर पर दबिश दी। उस वक्त सारा परिवार सोया हुआ था। उन्होंने सभी को अलग-अलग कमरों में बिठा दिया और अलग-अलग पूछताछ की।
एनआईए ने सुबह पौ फटने से पहले जालंधर के गांव डल्लेवाल (गोरायां) में लवशिंद्र सिंह के घर पर दबिश दी। लवशिंद्र सिंह पूर्व में सिख स्टूडेंट फेडरेशन का नेता भी रहा है। विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों से कनेक्शन को लेकर पूछताछ चल रही है। पिछले दिनों आतंकियों की मौत पर इंग्लैंड में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन में दूतावास के बाहर भारतीय तिरंगे झंडे को उतार कर जताने वालों में बरनाला के गांव पंधेर का सुरिंदर सिंह भी शामिल था। एनआईए की टीम ने सुबह करीब पांच बजे पंधेर गांव में सुरिंदर सिंह के घर पर रेड की और परिवार से अलग-अलग पूछताछ की। एनआईए द्वारा कई लोगों से पूछताछ भी की गई है।
टिप्पणियाँ