कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बस ड्राइवर पर आरोप है कि उसने स्कूल जा रहीं छात्राओं पर बुर्का पहने का दबाव डाला। इतना ही नहीं, उसने छात्राओं को बुर्के के बिना बस में चढ़ने भी नहीं दिया। इसको लेकर जमकर हंगामा हो गया।
जानकारी के मुताबिक बस बसवकल्याण-कलबुर्गी रूट पर चलती है। इन छात्राओं को कमलापुर तालुक के ओकली गांव से बसवकल्याण स्थित स्कूल जाना था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस ड्राइवर ने मुस्लिम छात्राओं से कहा कि वे बस में चढ़ने से पहले बुर्का पहन लें। जिन छात्राओं ने हिजाब पहन रखा था उन्हें भी बस में नहीं चढ़ने दिया। उसने साफ मना कर दिया कि मुस्लिम छात्राओं को वह बिना बुर्के के बस में नहीं चढ़ाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइवर ने कहा था, ‘अगर आप मुस्लिम हैं तो हिजाब नहीं, बुर्का पहनें, तब ही बस में चढ़ने दिया जाएगा।’ वहां मौजूद एक छात्रा के मुताबिक ड्राइवर ने पहले सबका मजहब पूछा, फिर बुर्का पहनने को कहा, जब छात्राओं ने ऐसा करने से मना कर दिया तो ड्राइवर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा और बस में चढ़ने नहीं दिया।
इस बात का छात्राओं ने विरोध किया, जिससे वहां पर हंगामा हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब ड्राइवर से सवाल किया तो वह बात घुमाने लगा। ड्राइवर ने कहा कि बस खराब हो गई है और इसको लेकर छात्राएं हंगामा कर रही हैं। उसने यह भी कहा कि मैंने छात्राओं से कहा कि बस खराब है, फिर भी वह बस में बैठ गईं।
इधर इस मामले में राज्य के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने जो किया वह गलत है, क्या पहनना है वह लड़कियों पर निर्भर हैष इस मामले में जल्द एक्शन लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ