सीकर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नए नाम से आया विपक्षी गठबंधन राष्ट्रहित में नहीं बल्कि अपने पुराने पापों को ढकने का प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को सांवली रोड सीकर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अनमोल रतन निपजावे शेखावाटी की ठेठ मारवाड़ी रचना के साथ अंचल के धार्मिक श्रद्धा केन्द्रों को नमन तथा पूर्व व वर्तमान के पुरोधाओं का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन आरंभ किया। करीब चालीस मिनट के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार व राजनीतिक विपक्षी दलों के गठबंधन को निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार फ्राड से बदनाम होने पर कोई कम्पनी नए नाम से आकर दुबारा ठगने का प्रयास आरंभ करती है, उसी प्रकार यूपीए नए नामकरण के साथ अवतरित हुआ है। नाम बदलने से किसी की नीयत नहीं बदलती है। प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि जैसे देशविरोधी गतिविधियां उजागर होने पर प्रतिबंधित की गई इस्लामिक स्टूडेन्ट मूवमेंट आफ इण्डिया अपना नाम बदलकर पापुलर फेडरेशन आफ इण्डिया के नाम से आई, वैसे ही यूपीए अपना नाम इंडिया बदलकर अपने किए पापों को छुपाने का प्रयास कर रहा है। इन्हें राष्ट्रहित की परवाह होती तो विदेशों से दखल देने की बात नहीं करते। राष्ट्रहित की बजाय तुष्टीकरण की नीति में डूबे ये दल सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक पर सवाल नहीं खड़े करते। गलवान घाटी पर टिप्पणियां कर देश की सेना को कठघरे में खड़ा नहीं करते। देश की सेना पर इनको भरोसा नहीं है। सैनिकों की मूलभूत सुविधाओं तक रोके रखा। टुकड़े-टुकड़े गैंग को गले लगाया, आतंकवादियों पर आंसू बहाए। देश की विदेश नीति पर वोट बैंक के लिए विदेशों के सम्पर्क साधे।
कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दौर था कि अहंकार से भरी कांग्रेस ने इंदिरा इज इंडिया का नारा दिया गया, जिस पर देशवासियों ने हिसाब चुकता कर दिया। प्रधानमंत्री ने खचाखच भरे पांडाल से आह्वान किया कि जिस प्रकार देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी ने क्विट इंडिया (अंग्रेजों भारत छोड़ो) का नारा दिया उसी प्रकार समृद्ध भारत के लिए भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण भारत छोड़ो का नारा गांव गांव पहुंचाएं। कांग्रेस को दिशाविहीन पार्टी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह नया बोर्ड लगाकर लूट की नई दुकान चलाना चाहती है।
सभा में दूर दूर तक उपस्थित जनसैलाब का अभिवादन कर प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में भाजपा की जीत का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऊंट किस करवट बैठेगा, कहावत का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां ऊंट की करवट बदलेगी और राजस्थान वासियों की किस्मत भी। राजस्थान में एक ही नारा चलेगा जीतेगा कमल, खिलेगा कमल। केन्द्र सरकार राजस्थान की आधारभूत सुविधा के लिए लगातार पैसा भेज रही है। गत दस वर्ष के कार्यकाल में कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने जहां टैक्स कलेक्शन में राजस्थान के हिस्से के एक लाख करोड़ रुपये दिये वहीं नौ वर्ष की केन्द्र की भाजपा सरकार ने चार लाख करोड़ रुपये दिए। इसी प्रकार अपने शासन काल में कांग्रेस ने केन्द्रीय ग्रांट में पचास हजार करोड़ दिए वहीं नौ वर्ष में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ रुपये राजस्थान सरकार को दिए। राजस्थान की कांग्रेस सरकार को विकास में रोड़ा बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हर घर जल की महत्वाकांक्षी जल जीवन योजना में रोड़ा अटका कर राजस्थान को पानी के लिए तरसाया जा रहा है। भाजपा की पांच हजार करोड़ रुपये से आरंभ शेखावाटी की कुंभाराम लिफ्ट योजना को लटकाकर खर्च दोगुना कर दिया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को काम का हिसाब भी नहीं देती है।
बहुचर्चित लाल डायरी का उल्लेख करते ही सभा में उपस्थित लोग जोश से भर गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने लूट की दुकान खोल रखी है, लाल डायरी के पन्ने खुलेंगे तो अच्छे से अच्छे निपट जाएंगे। लाल डायरी का नाम सुनते ही इनकी बोलती बंद हो जाती है। राजस्थान में पेपर लीक एक उद्योग का रूप ले चुका है, जिससे बेरोजगारों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। राजस्थान में पनपे पेपर लीक माफिया से छुटकारा पाने के लिए यहां से कांग्रेस को हटाना होगा। राजस्थान में कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है। उन्होंने कहा कि शांत प्रदेश में गैंगवार, गरीबों पर अत्याचार,नशे की तस्करी, तीज त्योहारों पर खतरा मंडराने लगा है। कब गोली चल जाए, कर्फ्यू लग जाए, पता नहीं। वीर प्रसूता धरती राजस्थानवासी अपनी बहू बेटियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं कर सकते। कांग्रेस राज में दलित बेटी से बलात्कार कर एसिड उड़ेल दिया जाता है, पति के सामने पत्नी से बलात्कार कर वीडियो वायरल किया जाता है फिर भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में भी टालमटोल करती है। कांग्रेस के नेता घटनाओं को ही झूठा होने का आरोप लगाते है। हुंकार भरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा बहुत हो गया, अब नहीं सहेंगे। उन्होंने बहन बेटियों, दलितों, भ्रष्टाचार, कर्ज में दबा किसान, अपराध बेलगाम नहीं सहेगा राजस्थान, उद्बोधन के साथ सभा में मौजूद जनता से नारे लगवाए।
शिक्षा नगरी के रूप में विख्यात शेखावाटी से साथ देने की अपील के साथ प्रधानमंत्री ने सभी से आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का हाथ उठाकर संकल्प कराया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने स्वागत भाषण तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व स्थानीय सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती ने संयुक्त रूप से बाबा खाटूश्याम का चित्र भेंट किया। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने हल भेंट किया। मंच पर भाजपा के केन्द्रीय व राज्यस्तरीय नेतागण उपस्थित थे। प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान सभा से मोदी मोदी के नारे लगते रहे। महिलाओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति थी। इससे पूर्व प्रधानमंत्री के आगमन पर हैलीपेड पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वागत किया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ