नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई अभद्रता एवं दुर्व्यवहार की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया है। सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
बीते दिनों मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे लेकर विपक्ष लगातार केन्द्र और राज्य सरकार की आलोचना कर रहा है और संसद के दोनों सदनों में मणिपुर के हालात पर चर्चा की मांग कर रहा है।
मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था। ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने इस रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ