सीकर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से उनका पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन हटा दिया गया है। इसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके कार्यालय ने ही कहा था कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अगर स्वस्थ्य हैं तो कार्यक्रम में आयें, उनका स्वागत है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कटाक्ष भरे ट्वीट का जवाब देते हुए आज कहा कि आपके कार्यालय ने कहा था कि आप कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
राजस्थान के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने आज सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान योजना के तहत लगभग 8.5 करोड़ किसान लाभार्थियों को 14वीं किस्त के रूप में लगभग 17,000 करोड़ रुपये जारी किए।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को भी शामिल होना था और उनका संबोधन भी था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर रिट्वीट कर कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें विधिवत आमंत्रित किया गया था और उनका भाषण भी रखा गया था। लेकिन उनके ऑफिस ने बताया कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनकी पिछली यात्राओं के दौरान भी उन्हें हमेशा आमंत्रित किया गया है और उनकी गरिमामयी उपस्थिति भी रही है। आज के कार्यक्रम में भी उनका बहुत-बहुत स्वागत है। विकास कार्यों से जुड़ी पट्टिका पर उनका नाम भी प्रमुखता से अंकित है। उन्होंने कहा कि हाल में आपको लगी चोट की वजह से अगर कोई शारीरिक परेशानी ना हो, तो कार्यक्रम में वे जरूर शामिल हों और इसकी शोभा बढ़ाएं।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में अपने भाषण के अंत में मुख्यमंत्री गहलोत का जिक्र करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले कुछ समय से बीमार हैं और उनके पैर में चोट लगी है। उन्हें आज कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं आ सके। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की राजस्थान यात्रा से कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि कार्यक्रम के वक्ताओं में से उनका नाम हटा दिया गया है। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों का जवाब दिया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ