नोएडा में बाइक से कुचलकर चूहे को मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी बताया जा रहा है कि चूहे को मारने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर नोएडा पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए किया कि आरोपी बिरयानी की दुकान चलाता है।
बता दें, इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक से कुचलकर चूहे को मारते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार भी गरम हो गया है। वीडियो को लेकर यह बताया जा रहा है कि चूहे को मारने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसपर नोएडा पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है।
नोएडा पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि आरोपी बिरयानी की दुकान चलाता है। दुकान में रुपयों के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह भी बताया कि दुकान में विवाद को लेकर पहले तो आरोपी को काफी समझाया गया था, लेकिन जब उसने पुलिस की बात नहीं मानी, तो अंत में उसे गिरफ्तार करना पड़ा था। पुलिस ने आगे कहा कि इस घटना को चूहे को मारने से लेकर नहीं जोड़ना चाहिए।
टिप्पणियाँ