पाकिस्तान के सिंध प्रांत के राजोखानई इलाके में मंदिर से सात वर्षीय हिंदू लडक़ी का शव बरामद किया गया। लडक़ी के परिवार ने बताया कि लडक़ी 23 जुलाई की शाम से लापता थी। उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बच्ची के पिता के मुताबिक उन्हें संदेह है कि हत्या से पहले उसके साथ बुरा किया गया है। हालांकि पुलिस ने कहा कि यह हत्या का मामला है, लेकिन बलात्कार या छेड़छाड़ की पुष्टि शव परीक्षण के बाद ही की जा सकती है।
एक और भयावह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की तहसील रहीम यार खान के सहार गांव के एक 20 वर्षीय हिंदू लडक़े आकाश कुमार भील का शव खेतों से बरामद हुआ है। आकाश कुमार की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी। वह 16 जुलाई से घर से लापता था। पुलिस ने शुरू में आकाश के दोस्त अकमल भट्टी को एक संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया, लेकिन फिर उसके खिलाफ सबूतों की कमी का हवाला देते हुए 23 जुलाई को छोड़ दिया।
अब पुलिस आकाश की मौत को अज्ञात लोगों द्वारा की गई हत्या मान रही है। आकाश के माता-पिता और पत्नी को अकमल पर संदेह है। उनका यह आरोप है कि पुलिस ने अकमल से पैसे लेकर उसे छोड़ा था।
टिप्पणियाँ