उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से कुछ दिनों पहले एटीएस ने आतंकी गतिविधियों के दृष्टिकोण से संदिग्ध सद्दाम शेख को गिरफ्तार किया था। एटीएस को सद्दाम शेख से पूछताछ के दौरान कई जानकारी हासिल हुई है। एटीएस को सद्दाम शेख के मोबाइल फ़ोन से डेढ़ हजार वीडियो मिले हैं। सद्दाम के मोबाइल से मिले वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी के संकेत मिल रहे हैं। एटीएस ने सद्दाम के बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करने के लिए बैंक के प्रबंधकों को पत्र लिख कर विवरण मांगा है। न्यायालय ने सद्दाम की पुलिस कस्टडी रिमांड 29 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है।
बता दें कि सद्दाम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर युवाओं को गुमराह कर रहा था। मुस्लिम युवकों को आतंकी संगठन से सम्पर्क में लाने की भूमिका बना रहा था। यह भी बताया जा रहा है कि सद्दाम के जाल में फंसकर कुछ मुस्लिम युवक आतंकी गतिविधियों में शामिल हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर सद्दाम शेख ने लिखा कि “संविधान में परिवर्तन पर मुसलमानों को जागना होगा। जिहाद मेरे खून में है। हम कुर्बानी से नहीं डरेंगे। चुनी हुई सरकार मुसलमानों पर ज्यादती कर रही है। बाबरी मस्जिद के फैसले से मैं नाराज हूं। बदले की चाहत है। ओसामा बिन लादेन और वुरहान वानी मेरे आदर्श हैं।”
एटीएस ने विवेचना में पाया है कि सद्दाम भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से अशोक चक्र को हटाकर वहां पर इस्लामिक चिन्ह लगाना चाहता था। सद्दाम लगातार आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर कर रहा था, जिसकी वजह से फेसबुक ने उसका 3 बार अकाउंट ब्लॉक कर दिया था। वह कर्नाटक में वाहन चालक का काम करता है और यह पता लगा है कि वह मूल रूप से गुजरात का रहने ,जबकि शुरुआती जानकारी में आया था कि वह उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद का रहने वाला है।
टिप्पणियाँ