विंडोज, मैक, एंड्रोइड जैसे आपरेटिंग सिस्टम और दूसरे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयरों के लिए मोटे तौर पर तीन तरह के अपडेट जारी किये जाते हैं-फीचर अपडेट, सुरक्षा अपडेट और कार्यक्षमता अपडेट। इनके अलावा आपातकालीन स्थितियों में भी कुछ अपडेट जारी किये जाते हैं
हम पहले इस बारे में चर्चा कर चुके हैं कि विंडोज, मैक, एंड्रोइड जैसे आपरेटिंग सिस्टम और दूसरे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयरों के लिए मोटे तौर पर तीन तरह के अपडेट जारी किये जाते हैं-फीचर अपडेट, सुरक्षा अपडेट और कार्यक्षमता अपडेट। इनके अलावा आपातकालीन स्थितियों में भी कुछ अपडेट जारी किये जाते हैं जिनका उद्देश्य किसी बड़ी तकनीकी समस्या या हैकिंग के सामने आने पर तुरंत उसका समाधान प्रस्तुत करना होता है। उदाहरण के तौर पर जब 2017 में वानाक्राई नामक खतरनाक रैंसमवेयर हमला हुआ था तो माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज के पुराने संस्करणों (एक्सपी आदि) के प्रयोक्ताओं के लिए तुरंत एक आपातकालीन अपडेट जारी
किया था।
फीचर अपडेट के नाम से जाहिर है कि इनके जरिये आपके कंप्यूटर, मोबाइल फोन या दूसरे डिजिटल उपकरण के आपरेटिंग सिस्टम या दूसरे सॉफ्टवेयरों में नये फीचर जोड़े जाते हैं या फिर पुराने फीचर्स को बेहतर बनाया जाता है। एंड्रोइड 12 में अपडेट के जरिये एक हाथ से फोन के प्रयोग करने की पद्धति (वन-हैंड-मोड) और तीव्र आटो-रोटेट जैसे फीचर जोड़े गये। इसी तरह विंडोज 10 के एक अपडेट के जरिये स्टार्ट मेनू का डिजाइन बदल गया और एज ब्राउजर के नए क्रोमियम आधारित संस्करण को विंडोज में जोड़ दिया गया।
आमतौर पर इस तरह के विंडोज अपडेट छमाही आधार पर जारी किये जाते हैं। इनके तहत विंडोज तथा उसमें शामिल सॉफ्टवेयर के यूजर इंटरफेस में भी बदलाव हो सकते हैं और नयी सुविधाएं भी हम तक पहुंच सकती हैं। इनका नामकरण इस तरह किया गया है कि इन्हें पहचानना बेहद आसान है। जैसे अपजेट 22एच2 का अर्थ है, सन 2022 की दूसरी छमाही में जारी अपडेट। मैक कंप्यूटरों के लिए वार्षिक आधार पर फीचर अपडेट जारी होते हैं।
नये कंप्यूटर वायरसों की रोकथाम के लिए जोड़ी गयीं नयी क्षमताएं। नयी वायरस डेफीनिशंस जारी की जाती हैं जो नये वायरसों की पहचान करती हैं और फिर इन वायरसों के ध्वंस का मार्ग प्रशस्त किया जाता है। कुछ बाहरी चुनौतियां हैं तो कुछ भीतरी चुनौतियां भी होती हैं। जैसे सॉफ्टवेयर की कोई कमी या सीमा, जिसका अभी-अभी पता चला हो और जिसका दोहन कर कोई हैकर आपके लिए खतरा पैदा कर सकता हो। सुरक्षा अपडेट इस तरह की लीकेज को रोकने का पुख्ता माध्यम हैं।
सुरक्षा अपडेट का नाम भी इसका उद्देश्य स्पष्ट कर देता है। आपके डिजिटल उपकरण, कामकाज और आपकी डिजिटल सुरक्षा तथा निजता के लिए सामने आयी चुनौतियों का समाधान करने के लिए इन्हें जारी किया जाता है। उदाहरण के लिए हाल ही में सक्रिय हुए नये कंप्यूटर वायरसों की रोकथाम के लिए जोड़ी गयीं नयी क्षमताएं।
नयी वायरस डेफीनिशंस जारी की जाती हैं जो नये वायरसों की पहचान करती हैं और फिर इन वायरसों के ध्वंस का मार्ग प्रशस्त किया जाता है। कुछ बाहरी चुनौतियां हैं तो कुछ भीतरी चुनौतियां भी होती हैं। जैसे सॉफ्टवेयर की कोई कमी या सीमा, जिसका अभी-अभी पता चला हो और जिसका दोहन कर कोई हैकर आपके लिए खतरा पैदा कर सकता हो। सुरक्षा अपडेट इस तरह की लीकेज को रोकने का पुख्ता माध्यम हैं। माइक्रोसॉफ्ट अपने सुरक्षा अपडेटों को मासिक आधार पर जारी करता है। यही बात एंड्रोइड पर लागू होती है। हालांकि एप्पल अपने कंप्यूटरों के लिए हर दो-तीन महीने में सुरक्षा अपडेट जारी करता है।
कार्यक्षमता अपडेट या गुणवत्ता अपडेट सॉफ्टवेयर की कार्यक्षमता, गति और गुणवत्ता को चुस्त बनाये रखने के लिए जारी किये जाते हैं। प्रोग्रामिंग की चूकों (बग्स), मेमरी तथा माइक्रोप्रॉसेसर पर अनुचित दबाव डालने वाली प्रक्रियाओं, हार्डवेयर ड्राइवर आदि से जुड़ी समस्याओं आदि का समाधान किया जाता है। कई बार आपने देखा होगा कि कोई हार्डवेयर जो पहले आपके कंप्यूटर के साथ जुड़कर काम नहीं कर पा रहा था, अब ठीक से काम करने लगा है।
ऐसा इसलिए क्योंकि संभवत: उसका संचालन करने वाले प्रोग्राम (ड्राइवर) को दुरुस्त किया गया है या फिर विंडोज में उसके लिए बेहतर समर्थन जोड़ दिया गया है। इन अपडेटों के तहत डाउनलोड होने वाली फाइलों का आकार अपेक्षाकृत छोटा होता है लेकिन कंप्यूटर/स्मार्टफोन के प्रदर्शन (परफॉरमेंस) के लिहाज से इनका महत्व असंदिग्ध है। यहां कंप्यूटर से तात्पर्य डेस्कटॉप, लैपटॉप और टैबलेट से है।
(लेखक माइक्रोसॉफ्ट में ‘निदेशक- भारतीय भाषाएं और सुगम्यता’ के पद पर कार्यरत हैं)।
टिप्पणियाँ