सहारनपुर : देवबंद में फिल्मी स्टाइल में अचानक एक वाहन से एटीएस की वर्दी पहने जवान उतरे और उनके साथ एक अधिकारी भी मौजूद थे, इस बीच उन्होंने एक साईकिल सवार युवक को धर दबोचा।
वहीं एटीएस की इस की इस कार्रवाई से देवबंद बाजार में भीड़ जमा हो गई। एटीएस के जवान भीड़ को पीछे धकेलते हुए युवक को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गए।
इस बीच आसपास इकट्ठा हुए लोग युवक को लेकर चर्चा करने लगे कि आखिर ये युवक कौन है ? फिलहाल ये जानकारी सामने आई है कि युवक बंगाली मुस्लमान है यानि उसपर बंग्लादेशी मुस्लिम होने का शक जाहिर किया जा रहा है।
इस बारे में एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि उन्हें एटीएस की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है जो भी कुछ बताया जाएगा वो एटीएस द्वारा ही बताया जाएगा।
बतादें, देवबंद में पहले भी संदिग्ध बंग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान-पाकिस्तान के कनेक्शन वाले युवकों को भी एटीएस यहां से गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इन्हें यहां संरक्षण कौन देता रहा है ? इस बारे में कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिस कारण यहां की पुलिस भी विवाद का कारण बनती रही है।
बहरहाल, मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में एटीएस का खुलासा अभी किया जाना बाकि है।
टिप्पणियाँ