पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। एक तरफ अदालतें उनके विरुद्ध नित नई याचिकाएं स्वीकारे जा रही हैं तो दूसरी तरफ राजनीतिक विरोधी उन्हें चैन की सांस नहीं लेने दे रहे हैं। इमरान के विरुद्ध अपने ताजा आरोप में शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के विरुद्ध ‘ओछा और दुर्भावना से भरा अभियान’ चलाया। शाहबाज ने यह बात सोशल मीडिया पोस्ट में सामने रखी है।
इमरान और सेनाध्यक्ष के बीच 36 का आंकड़ा चल रहा है, यह बात किसी से छुपी नहीं है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के इस बयान के बाद तो संभवत: खटास और बढ़ जाएगी। इमरान खान पर आरोप लगाते अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री शाहबाज ने लिखा कि तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान छुपे तौर पर सेना प्रमुख को निशाना बना रहे हैं।
शाहबाज शरीफ कहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान बहुत ही घटिया कृत्य करके खुद को बेपर्दा कर रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान के लोग और राजनीतिक पार्टियां अपने सेना प्रमुख और सेना के पीछे मजबूती से खड़े हैं, वे उनकी साख, इज्जत और एकता को चोट पहुंचाने की किसी भी कोशिश और साजिश को नाकाम कर देंगे।
शाहबाज ने ट्वीट में लिखा, ”इमरान खान जनरल सैयद असीम मुनीर के विरुद्ध ओछे और दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाए हुए हैं। उनकी सेना प्रमुख को गुप्त तरीके से हत्या की कोशिश की धमकी देने की उनकी चाल बेपर्दा हो गई है।” शाहबाज का दावा है कि इमरान सत्ता में वापसी के लिए खौफ पैदा करने की चालें चल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ”देश के प्रतीकों पर उनके संगठित तरीके से किए हमले काम न आने के बाद, इमरान हताश हैं, वे खौफ पैदा करने की चालों का सहारा ले रहे हैं ताकि कुर्सी पर वापस आ सकें। लेकिन वे यह नहीं जानते कि डराने-धमकाने, हिंसा तथा ईर्ष्या की उनकी राजनीति का वक्त खत्म हो चुका है।” शाहबाज शरीफ कहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान बहुत ही घटिया कृत्य करके खुद को बेपर्दा कर रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान के लोग और राजनीतिक पार्टियां अपने सेना प्रमुख और सेना के पीछे मजबूती से खड़े हैं, वे उनकी साख, इज्जत और एकता को चोट पहुंचाने की किसी भी कोशिश और साजिश को नाकाम कर देंगे।
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री शरीफ ने अधिकारियों को देश-विदेश में ऐसे नफरती अभियानों में सम्मिलित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है। अपने ताजा बयान में वे कहते हैं कि 9 मई की घटना का षड्यंत्र रचने वालों, उसे चलाने और दिशा दिखाने वालों को साफ संदेश है कि पाकिस्तान और उसके प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सभी षड्यंत्रों को असफल कर दिया जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए दंगों के आरोप में उनकी पार्टी पीटीआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरुद्ध बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले हजारों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इमरान खान की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उनके समर्थकों ने लाहौर कोर कमांडर निवास, मियांवाली एयरबेस तथा फैसलाबाद स्थित आईएसआई की इमारत और साथ ही कई अन्य सैन्य प्रतिष्ठानों में जबरदस्त तोड़फोड़ की थी।
टिप्पणियाँ