उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आ रहा है। चौखुटिया के कोट्यूड़ा तल्ला गेवाड़ क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसके बाद पीड़ित पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दरअसल, पहाड़ों में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है। सामाजिक और हिंदूवादी संगठनों के बीच इस मामले को लेकर उबाल मचा हुआ है। इस विषय पर क्षेत्रीय जनता के साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने एक जनाक्रोश रैली निकल कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इसको लेकर रविवार को राम गंगा आरती घाट से चौखुटिया बाजार में हिंदू जनाक्रोश रैली आयोजित की गई।
रैली में रानीखेत, सल्ट, द्वाराहाट, स्याल्दे के साथ-साथ चौखुटिया से भी बहुत संख्या में हिंदू संगठनों के सदस्य शामिल हुए। रैली में शामिल लोग नाबालिग की जल्द से जल्द पता लगाने की मांग को लेकर नारे लगाए। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द उसको खोज लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ