भोपाल। मानसून की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के पांच जिलों में आज अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं, राजधानी भोपाल समेत 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इधर, रविवार की शाम जबलपुर में नर्मदा के टापू पर फंसे चार युवकों को सोमवार सुबह सुरक्षित निकाल लिया गया है।
रविवार को प्रदेश के 26 जिलों में बारिश हुई। छिंदवाड़ा में लगातार हो ही बारिश से ढीमराढाना इलाके में घुटनों तक पानी भर गया। यहां वन विभाग के परिसर की दीवार ढह गई। रविवार सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे के बीच 9 घंटे में कटनी के पिपरौंध में सबसे ज्यादा 97 मिमी यानी 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। रीवा में 2 इंच, मंडला में डेढ़ इंच, जबलपुर में सवा बारिश हुई। सिवनी, छिंदवाड़ा, रीवा में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। सिवनी, शहडोल, नर्मदापुरम, सतना, ग्वालियर, सीधी, गुना, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, उमरिया, सीहोर, राजगढ़, सागर, रतलाम, रायसेन, इंदौर में भी बारिश का दौर चला। रात में भी कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला चलता रहा।
नर्मदा के टापू पर फंसे चार युवक
जबलपुर के भेड़ाघाट में चार युवक रविवार की शाम मछली पकड़ने नर्मदा में उतरे थे। इसी बीच जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा। पानी के तेज बहाव से बचकर ये युवक नदी के बीच में स्थित दो टापुओं पर आ गए। घाट पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। जिसके बाद सेना और एनडीआरएफ की टीमें वहां पहुंच गई और युवकों को निकालने के प्रयास शुरू हो गए। आखिरकार सोमवार सुबह चारों युवकों को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाल लिया गया।
कहां क्या रहेगी बारिश की स्थिति
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी और श्योपुरकलां जिलों में अति बारिश की चेतावनी दी है। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर, शिवपुरी, सीधी होते हुए एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। राजस्थान के ऊपर भी एक सिस्टम सक्रिय है। इसके अलावा दोनों तरफ से नमी भी आ रही है। इसी के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है।
ये भी पढ़ें-
एनसीआर में आज भी बारिश का पूर्वानुमान, यलो अलर्ट जारी, उफान पर यमुना नदी
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, 736 सड़कें और 1743 बिजली ट्रांसफॉर्मर बंद
टिप्पणियाँ