नई दिल्ली : दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है। कई स्थानों पर सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है। भारी बारिश हादसों का कारण भी बन रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक जुलाई में तीसरी सबसे अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नई दिल्ली (सफदरजंग) में 1958 के बाद से 08-09 जुलाई, 2023 को तीसरी सबसे अधिक 24 घंटे की बारिश दर्ज की गई। 1958-2023 के दौरान सबसे अधिक वर्षा 20 से 21 जुलाई 1958 में 266.2 मिलीमीटर दर्ज की गई थी। इसके बाद 25 से 26 जुलाई 1982 को 169.9 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई थी। कल राजधानी दिल्ली में 153 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 1958 के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बारिश
दिल्ली के अलग-अलग स्थानों (नरेला, अलीपुर, रोहिणी, बादिली, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, राजौरी गार्डन, लाल किला, राजीव चौक, आईटीओ, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट) एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) कैथल, नरवाना, बरवाला, सोहना, नूंह (हरियाणा) भिवारी (राजस्थान) में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और कुरूक्षेत्र, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जिंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिलारी, मिलक (यूपी) तिजारा, खैरथल, अलवर (राजस्थान) के निकटवर्ती क्षेत्र के आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।
दिल्ली-NCR में अभी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं’
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर वालों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। रविवार को भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव, पेड़ उखड़ने, वाहनों के खराब होने और यातायात जाम की समस्या सामने आई है। दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक ही दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है। इस तरह से जुलाई माह में पिछले 40 साल में एक दिन में हुई ये सबसे अधिक बारिश है।
दिल्ली के रोहिणी इलाके में भारी बारिश के बाद सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया।
भारी बारिश से दिल्ली की सड़कें जलमग्न
मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 126.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की है। उन्होंने कहा कि बारिश का यह आंकड़ा 10 जुलाई 2003 के बाद सर्वाधिक दर्ज किया गया है और उश वक्त 24 घंटों के दौरान 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। दिल्ली में लगातार तेज बारिश के कारण नालों में उफानन है तो वहीं सड़कें जलमग्न हो गईं है, जिससे वाहन चालकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण जाम लगा।
(वीडियो धौला कुआं से है)
टिप्पणियाँ