शिवपुरी। जिले के बरखड़ी गांव में केवट और जाटव समाज के हिंदू युवकों के चेहरे पर कालिख पोतने, जूते-चप्पल की माला पहनाकर जुलूस निकालने के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम गुरुवार सुबह 9 बजे आरोपियों के घर पहुंची और बुलडोजर चलाकर उनके घरों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
गौरतलब है कि गत 30 जून को ग्राम बरखाड़ी में मुस्लिमों की भीड़ ने मुस्लिम युवती से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाते हुए जाटव और केवट समाज के दो युवकों के साथ दुर्व्यवहार किया था। उन्हें योजनाबद्ध तरीके से गांव में बुलाया गया और पकड़ कर मारपीट की गई। इसके बाद इनके चेहरे पर कालिख पोतकर और गले में जूते की माला डालकर जुलूस निकाला गया। बाद में इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। दो दिन बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस ने जब युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने छेड़छाड़ के आरोपों को नकार दिया। पुलिस की पड़ताल में भी लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप सिद्ध नहीं हो पाया। जिस समय घटना हुई, युवती वहां मौजूद नहीं थी। एसपी रघुवंश भदौरिया ने बताया कि इसके बाद युवकों की शिकायत के आधार पर अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानो, साइना बानो के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। एक आरोपित वकील खान को छोड़कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वकील खान की तलाश की जा रही है।
करंट लगाकर जानवरों की हत्या का आरोप
बताया जा रहा है कि आरोपी वन विभाग जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। पीड़ित के भाई ने एसपी से शिकायत कर वन भूमि को मुक्त कराने की मांग की थी। पीड़ित के भाई ने बताया कि आरोपी वन भूमि पर अतिक्रमण किए हुए हैं। इसी जमीन के करीब से हमारा रास्ता गुजरता है। आरोपी इस रास्ते को बंद कराना चाहते हैं। इसके लिए ये लोग इस प्रकार की हरकत करते हैं। पहले भी जमीन की बाउंड्री पर करंट डालकर कई जानवरों की जान ले चुके हैं।
मामले में वन विभाग के एसडीओ एलविन वर्मन ने बताया कि तीन लोगों ने लगभग तीन हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ था। इसके विरुद्ध 19 सितंबर, 2022 को केस दर्ज किया गया है। वन मंडलाधिकारी ने बेदखली का आदेश दिया था। उनसे कहा था कि स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें, लेकिन इन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद गुरुवार को वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा दिया है।
( इनपुट सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ