नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें कैंची धाम के संस्थापक बाबा नीब करौरी महाराज का चित्र भेंट किया। उल्लेखनीय है कि सीएम धामी भी बाबा को मानते आए हैं। बताया गया है कि अपने गुरु के रूप में गुरु पूर्णिमा के दिन सीएम धामी ये चित्र आदर पूर्वक पीएम मोदी को भेंट करना चाहते थे, किंतु गुरु पूर्णिमा के दिन उनकी मुलाकात का समय निश्चित नहीं हो पाया। आज सुबह जब मुलाकात हुई तो सीएम धामी ने उन्हें बाबा का चित्र भेंटकर कैंची धाम के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
सीएम धामी ने पीएम मोदी से मानस खंड कोरिडोर की चर्चा करते समय कैंची धाम में बाबा नीब करौरी आश्रम के विषय में भी जानकारी दी कि इन दिनों हजारों की संख्या में बाबा के भक्त कैची धाम पहुंच रहे हैं, जिनकी सुविधा के लिए कार पार्किंग और सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है।
बताया जाता है पीएम मोदी को बाबा के विषय में पर्याप्त जानकारी पहले से है। उन्होंने जब-जब कुमायूं का दौरा किया है तब-तब उनके द्वारा अपने संबोधन में बाबा का जिक्र किया गया है। बाबा का चित्र भेंट करने पर पूरे विश्व में नीब करौरी बाबा के शिष्यों में उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।
कैंची धाम में मर्यादाएं भी तय
जानकारी के मुताबिक कैंची धाम आश्रम में मंदिर प्रबंध समिति ने बाबा के अनुयायियों से मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहन कर आने की अपील की है और मोबाइल को भी भीतर ले जाने पर रोक लगा दी है।
टिप्पणियाँ