मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि गृह मंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। उन्होंने गृह मंत्री से उत्तराखंड के आंतरिक सुरक्षा के विषयों पर जानकारी साझा की है। इसके अलावा उत्तराखंड की नेपाल और तिब्बत सीमा से लगे क्षेत्रों पर भी चर्चा हुई है।
सीएम धामी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह को चारधाम यात्रा की भी विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने कांवड़ यात्रा पर भी अपडेट लिया है। सीएम धामी ने बताया कि मुख्य रूप से उत्तराखंड में बन रहे समान नागरिक संहिता ड्राफ्ट के बारे में चर्चा हुई है। जो ड्राफ्ट पूर्व जस्टिस रंजना देसाई समिति ने तैयार किया है, उसका विधिक परीक्षण भी किया जाना है, उसी के बाद उसे विधानसभा पटल पर रखा जाना है। इन सभी मामलों में केंद्रीय गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय की राय लेना जरूरी रहेगा।
माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह आगामी 15 जुलाई को नरेंद्र नगर में मध्य परिषद की बैठक में हिस्सा लेने आने वाले हैं, इस बैठक को लेकर भी चर्चा की गई है।
टिप्पणियाँ