भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है और सभी जगह बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को सुबह से दोपहर तक झमाझम बारिश हुई। ग्वालियर में भी सुबह इस मानसून सीजन की पहली बारिश हुई। जबलपुर, नर्मदापुरम और आसपास के जिलों में भी रुक-रुककर पानी गिर रहा है। इधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के छह संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। इस दौरान ओरछा में पिकनिक मनाने गए छह लोग बेतवा नदी में फंस गए। ये सभी नदी के बीच चट्टानों के बीच बैठे थे। इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया।
जबलपुर में उफनें नदी-नाले
जबलपुर में मंगलवार सुबह 9.00 बजे तक मौसम साफ रहा, इसके बाद बारिश शुरू हो गई। यहां शाम तक करीब ढाई इंच बारिश हो गई। शहर की सड़कों और कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बन गई। जिले में कई नदी- नाले उफान पर आ गए। जबलपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते कुंडम क्षेत्र में हिरण नदी में उफान आ गया है। इसके कारण सड़क पर पानी आ गया। महिलाएं जान जोखिम में डालकर सड़क पार करती रहीं। उज्जैन में भी तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। शहर के लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज बारिश से कई नाले उफान पर आ गए। सड़कों पर भी पानी भर गया।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बालाघाट में 43, मंडला में 25, पचमढ़ी में 25, दमोह में 22, रायसेन में 16, छिंदवाड़ा में 16, जबलपुर में 12.4, सागर में 11, नौगांव में 11, बैतूल में तीन, भोपाल 2.6, नर्मदापुरम में दो, धार में दो, सिवनी में एक, उमरिया में एक, गुना में 0.6, ग्वालियर में 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कई जगह शाम के बाद भी बारिश का दौर जारी है।
भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, शहडोल संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। शेष संभागों के जिलों में भी बौछारें पड़ने के आसार हैं। रुक-रुककर बारिश का दौर दो-तीन दिन तक बना रह सकता है। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों से मानसून को लगातार ऊर्जा मिल रही है। इस वजह से पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है।
टिप्पणियाँ