इंफाल। हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षा बलों की तलाशी अभियान के दौरान अबतक 1,095 हथियार, हजारों गोला, बारूद का जखीरा और 250 बम बरामद किए गए हैं। मणिपुर पुलिस के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष ने यह जानकारी दी। यह हथियार और गोला-बारूद 3 मई की हिंसा के बाद विभिन्न थानों से उपद्रवियों ने लूट लिये थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर के विभिन्न पुलिस थानों से उपद्रवियों ने 4,000 से अधिक हथियार लूट लिये थे। पुलिस के अनुसार कुछ स्थानों को छोड़कर अधिकतर जिलों में स्थिति सामान्य है, जहां छिटपुट घटनाओं की खबरें हैं। जिलों में नियमित रूप से जिला सुरक्षा समन्वय समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त, फ्लैग मार्च, घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार केंद्रीय बलों की विभिन्न संयुक्त टीमों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में जोरदार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बिष्णुपुर जिले के तोरबुंग, मामांग, लेइकाई और काकचिंग जिले के जोउ वेंग, टी मुनोमजांग, सुगनू ट्राइबल एवं सेरू पार्ट-3 गांवों में तलाशी अभियान चलाया गया। काकचिंग जिले के सोकोम, नाजरेथ, लोनपी खुनौ, सेरू पार्ट-2, सेरू माखा लीकाई और इंफाल पश्चिम के करोंग गांव में शुक्रवार को भी तलाशी अभियान जारी रहा।
पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है। जिरीबाम से इंफाल तक भरे हुए वाहनों और इम्फाल से जिरीबाम तक खाली ट्रकों की आवाजाही के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल लगातार मार्च कर रहे हैं।
फूंका मंत्री का गोदाम
शुक्रवार को उपद्रवियों ने मणिपुर के लोक निर्माण मंत्री के गोदाम में आगजनी की। पता चला है कि साजिवा में चिंगारेल और कांगला संगोमसांग के बीच स्थित मणिपुर के लोक निर्माण मंत्री एल सुशिद्रो उर्फ याइमा के गोदाम पर उपद्रवियों ने हमला किया। जब तक सुरक्षा बल वहां पहुंचे, तब तक उपद्रवी मंत्री के गोदाम में आग लगा चुके थे। उपद्रवियों ने गोदाम परिसर में रखी गई चावल की कुछ बोरियां और एक वाहन जला दिया। सूत्रों ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक टीम ने गोदाम को पूरी तरह जलने से बचा लिया। गोदाम से चावल की लगभग 200 बोरियां सुरक्षित निकाल ली गईं। जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ खुरई में भी मंत्री याइमा के आवास को जलाने पहुंची लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता से इसे बचा लिया गया। फिलहाल शनिवार सुबह से ही राज्य के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की व्यापक तैनाती की गई है ताकि उपद्रवियों को गड़बड़ी फैलाने का मौका न मिल सके।
मणिपुर हिंसा को लेकर केन्द्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
मणिपुर हिंसा को लेकर शनिवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में मणिपुर में शांति बहाली को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बुलाई गई है। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लंबे समय से सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहा था। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में अधिकतर दलों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
टिप्पणियाँ