अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 1 जुलाई से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रा शुरू हो जाएगी। बाबा विश्वनाथ के नगरी से सौ से ज्यादा सेवादार यात्रियों के सेवा को पहुंचेंगे। श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के बैनर तले जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के लिए काशी का 23वां विशाल भंडारा, शिविर 1 जुलाई से श्रावण मास तक चंदनवाड़ी में चलेगा। समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह बंटी ने बताया कि 26 जून को सेवादारों का जत्था जम्मू-कश्मीर रवाना हो रहा है। जो पूरे सावन माह करीब 47 दिनों तक चंदनवाड़ी में कैंप लगाकर श्रद्धालु, यात्रियों की अनवरत सेवा करेगा।
पहला जत्था मौके पर पहुंचकर कैंप लगाने का काम भी शुरू कर चुका है। अनुमान है इस बार चंदनवाड़ी कश्मीर में पहले से तीन गुना ज्यादा यात्री जाएंगे। भंडारे में बनारसी ठंडई, पूड़ी, जलेबी, दाल, चावल, पावभाजी, इडली, मसाला डोसा, दूध के अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए कम्बल, जूता, मोजा, मास्क, टोपी, स्वेटर, साल, उपलब्ध रहेगा। चंदन बाड़ी के कैंप में लगभग 300 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी।
चंदनबाड़ी से 36 किमी की यात्रा अमरनाथ गुफा के लिए शेष बचती है। 17 जून को पहला जत्था 10 सेवदारों का चला गया है, जो टेंट लगाने की व्यवस्था कर रहा है। दूसरा जत्था 26 जून को सुबह 7 बजे निकलेगा। जत्था पंजाब मेल से पंजाब के अमृतसर पहुंचकर वहां से ट्रकों में खाने पीने का सामान लोड कर 27 तारीख की रात्रि चंदनवाड़ी प्रस्थान करेगा।
उसी दिन तीसरा जत्था जिसमें 60 सेवदारों का दल काशी से रवाना होगा। जिसमें हलवाई अजीत सिंह के साथ, इलेक्ट्रिशीयन, पान व ठंडई वालों के साथ अन्य लोग रहेंगे। कैंप में गुजरात से आए सेवादार गुजराती व्यंजन भी भक्तों को खिलाएंगे।
टिप्पणियाँ