ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने व्यावसयिक पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित विषम सेमेस्टर की 40 से अधिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इनमें एमएससी, मत्स्य विज्ञान, एमपीएड, एमएफए, एमएसडब्ल्यू पीजी डिप्लोमा इन मेरी टाइम इंजीनीयरिंग, पीजी डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन, बीबीए, बीए आनर्स मॉस कॉम एंड जर्नलिज्म, बीएससी फैशन डिजाइनिंग, बीएससी एयर क्राफ्ट मेन्टनेंस, बीए योगा, बीएससी फूड टैंक, एमए योगा सहित अनेक विषयों के परीक्षा परिणाम शामिल हैं। इनके परिणाम ऑनलाइन कर दिये गये हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि समय पर परीक्षाएं कर उनके परिणाम घोषित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही विषम सेमेस्टर परीक्षाओं सम्बन्धित सभी परीक्षा परिणाम सार्वजनिक कर दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का सत्र नियंत्रित किया जा रहा है। आगामी सत्र से निर्धारित समय पर ही परीक्षाएं करायी जाएंगी, जिससे छात्र-छात्राओं को अग्रिम कक्षाओं में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने के अवसर प्राप्त होंगे।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति वर्ष 2022 से स्नातक स्तर पर लागू कर दी गयी है, जिसे वर्तमान वर्ष 2023 से स्नातकोत्तर स्तर पर भी लागू कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में मानव संसाधन की कमी के बावजूद भी समय पर परीक्षाएं व परीक्षा परिणाम घोषित करने के पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं। सहायक परीक्षा नियंत्रक व्यावसायिक परीक्षा डॉ. हेमन्त बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2023 से निश्चित तौर पर सत्र नियंत्रित हो जाएगा। छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
टिप्पणियाँ