अबू धाबी में एक नया नियम लागू किया गया है। यहां पर अब सड़क के किनारे बाइक या कार रोककर नमाज पढ़ने को अपराध घोषित किया गया है। पुलिस का कहना है कि सड़क किनारे गाड़ी रोककर नमाज पढ़ने की वजह से सड़क पर चलने वाले बाकी लोगों के लिए खतरा पैदा होता है। अब इस तरह से सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर 500 दिरहम यानी 8800 रुपए का जुर्माना लगेगा। पहले भी कई बार ट्रैफिक पुलिस लोगों से सड़क किनारे नमाज नहीं पढ़ने का आग्रह कर चुकी है, लेकिन दो दिन पहले इसी वजह से बड़ा हादसा हुआ है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने अब ये कड़ा रुख अपनाने हुए ये निर्णय लिया है, और इस फैसला का सख्ती से पालन करने का आदेश भी जारी किया है।
दो दिन पहले हुआ बड़ा हादसा
बतादें, रविवार को शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक शेख मोहम्मद जायद रोड से होकर एक बस जा रही थी। इस बीच नमाज का समय हो गया। जिसके बाद यात्रियों ने नमाज के लिए उसी स्थान पर बस को रुकवा दिया और बस से उतरकर यात्री सड़क किनारे नमाज पढ़ने लगे।
गाड़ी बेकाबू होकर नमाज पढ़ रहे लोगों पर चढ़ी
इस बीच उसी जगह से गुजर रहे एक वाहन का टायर फट गया और वाहन बेकाबू होकर नमाज पढ़ रहे लोगों के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में जहां 2 लोगों की मौत हो गई वहीं तकरीबन 10 लोगों को गंभीर रूप से चोटों आईं हैं।
पिछले साल 23,763 वाहन चालकों पर लगा था जुर्माना
दुबई में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके नमाज पढ़ना एक बड़ी समस्या बन गया है। दुबई पुलिस विभाग के मुताबिक, वहां के आंकड़े ये बताते हैं कि पिछले साल 23,763 वाहन चालकों पर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने पर जुर्माना लगा था। वहीं दुबई की राजधानी अबू धाबी में इस नियम का पहले से ही सख्ती से पालन हो रहा है।
जानिए ट्रैफिर डिपार्टमेंट का क्या कहना है ?
दुबई ट्रैफिक डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ब्रिगेडियर सैफ मुहैर अल मजरुई ने बताया कि शहर में कहीं भी सड़क के किनारे वाहन को खड़ा करना जुर्म है। लोग नमाज पढ़ने के लिए भी सड़क किनारे ही वाहनों को खड़ा कर देते हैं। उन्होंने कहा कि यही हादसे की वजह बनती है, लेकिन अब सड़क किनारे गाड़ी रोकरकर नमाज पढ़ने पर जुर्माना लगेगा।
उन्होंने आगे कहा कि शहर में कई मस्जिदें हैं, और पेट्रोल पम्प पर भी लोगों के नमाज पढ़ने की उचित व्यवस्था की गई है। आप वहां जाकर नमाज पढ़ सकते हैं, लेकिन लोगों को यात्रा करते समय धार्मिक क्रियाओं के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का भी ध्य़ान रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा यात्रा के समय गाड़ी चालक को यात्रियों के आग्रह करने पर भी सड़क किनारे गाड़ी को नहीं रोकना चाहिए। अगर ऐसा किया गया तो अब कड़ी से कार्रवाई होगी, और कोई भी वाहन अगर दो बार इस तरह की गलती करता है, तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ