काशीपुर : शहर में एक बगीचे में सात बंदरों के शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जहां बंदरों के शव पड़े थे। वहां और भी बंदर एकत्र हुए और उन्होंने ऐसा शोर मचाया कि आते-जाते लोग हैरान हो गए। इस बारे में पुलिस को खबर की गई।पुलिस ने आकर जांच पड़ताल की तो मामला बंदरों को जहर देकर मारने का सामने आया।
थाना आईटीआई में सूचना प्राप्त हुई कि जैतपुर घोसी में आम के बाग में देखरेख करने वालों द्वारा बंदरों को जहर देकर मार दिया गया है, जिससे आसपास के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। सूचना पर थाना आईटीआई पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा तो घटनास्थल पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित थी।
आम के बाग में जाकर तलाश करने पर आम के पेड़ों व झाड़ियों के नीचे से 7 वन्य जीवों (बंदरों) के शव बरामद हुए। वन्य जीवों (बंदरों) के मृत शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम हेतु राजकीय पशु चिकित्सालय काशीपुर भिजवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई।
घटनाक्रम के संबंध में थाना आईटीआई में एफआईआर नं153/27 धारा 295(क) आईपीसी व 11(ठ) पशु क्रूरता अधिनियम एवं 9/51 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम बनाम जान मौहम्मद आदि उपरोक्त 9 पर पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने इन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1- छोटे खां पुत्र ताहिर खां निवासी दुन्का
2- इमरान पुत्र इकरार निवासी दुन्का
3- अफजाल पुत्र नवी हसन निवासी दुन्का
4- अनवार पुत्र हमीद निवासी दुन्का
5- इकरार शाह पुत्र अबरार शाह निवासी दुन्का
6- नदीम पुत्र वकील अहमद निवासी दुन्का
7- मुबारिक पुत्र जमील अहमद निवासी दुन्का
8- मौहम्मद पुत्र शेर मौहम्मद निवासी दुनका
9- इमामउद्दीन पुत्र सफी अहमद निवासी चचैट
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही मामले में और गहनता से जांच करते हुए जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। अगर मामले में अन्य भी आरोपित शामिल होंगे तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
टिप्पणियाँ