गुजरात में कहर बरपाने के बाद अब बिपरजॉय तूफान राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, सिरोही, जोधपुर, पाली और आसपास के स्थानों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार गुजरात में प्रवेश कर चुका चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब कमजोर हो चला है। शुक्रवार के करीब साढ़े ग्यारह बजे भुज से लगभग 40 किमी उत्तर और डीसा के 250 किमी पश्चिम-दक्षिण- पश्चिम के पास स्थित है। शुक्रवार रात तक सौराष्ट्र और कच्छ पर भारी दबाव बनाते हुए यह और कमजोर होगा।
शुक्रवार को मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि गुजरात के कच्छ से होते हुए तूफान राजस्थान की ओर बढ़ रहा है जिसके कारण राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि हवा की रफ्तार घटकर 40-50 किमी प्रति घंटे होगी। राजस्थान में बारिश शनिवार शाम तक जारी रहने की संभावना है। दक्षिण राजस्थान में शुक्रवार शाम के आसपास एक गहरे दबाव का क्षेत्र बन सकता है।
ये भी पढ़ें…
उल्लेखनीय है कि गुरुवार देर शाम को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय सौराष्ट्र और कच्छ के तटों से टकराया जिसके कारण वहां भारी बारिश हुई। शुक्रवार सुबह तक इन क्षेत्रों में बारिश और तेज हवा जारी रही है।
टिप्पणियाँ