चंडीगढ़ : असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल के तीन साथियों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके एनएसए के तहत गिरफ्तार किए जाने को चुनौती दी है। हाईकोर्ट में दायर याचिका पर इसी सप्ताह सुनवाई की जाएगी।
अमृतपाल समर्थक भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके, कुलवंत सिंह राओके और बसंत सिंह ने बुधवार को संयुक्त याचिका दाखिल की है। तीनों पर 23 फरवरी, 2023 को पंजाब के अजनाला के पुलिस थाने पर हमले में शामिल होने का आरोप है। अब इन सभी ने डिटेंशन ऑर्डर को हाईकोर्ट में चुनौती देकर इन्हें अवैध बताते हुए रद्द करने की मांग की है। हाईकोर्ट में दायर याचिका पर इसी सप्ताह सुनवाई की जाएगी।
वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की अगुआई में उसके समर्थकों ने 23 फरवरी, 2023 को एक समर्थक को छुड़वाने के लिए अजनाला पुलिस थाने पर हमला किया था। इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
(सौजन्य सिंडीकेट फीड)
टिप्पणियाँ