मुंबई से गिरफ्तार किए गए ऑनलाइन कन्वर्जन मामले के मास्टरमाइंड शाहनवाज और मकसूद उर्फ बद्दो भले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिए गए हों, लेकिन पुलिस इस मामले में बेहद गम्भीर है और सबूत जुटाने में लगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बद्दो के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई भी जा सकती है। उसके लिए सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। जिस तरह से बद्दो के पाकिस्तान कनेक्शन प्रकाश में आये हैं वह बेहद गम्भीर मामला है।
पुलिस उपायुक्त (सिटी) निपुण अग्रवाल का कहना है कि मुम्बई से ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाकर पूछताछ की गई थी। जिसमें से दो ई-मेल आईडी इसने गेमिंग के लिए खरीदी थी। एक नई-मेल आईडी पर पाकिस्तान से कुछ ई-मेल आना ज्ञात हुआ है। साथ ही इसके फोन में पाकिस्तान के लगभग 30 नम्बर सेव होना मिला है। उनका कहना है कि इस संबंध में जांच की जा रही है। इसके अलावा बद्दो के पास से बरामद सीपीयू व मोबाइल की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। अगर पर्याप्त साक्ष्य मिलते हैं तो इन पर एनएसए की कार्यवाही भी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में 30 मई को एक नाबालिग बच्चे के बहला-फुसलाकर कन्वर्जन कराने के बाद एक तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसमें तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था। जिसमें मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली गई थी एवं दूसरे नामजद अभियुक्त बद्दो उर्फ शहनवाज की गिरफ्तारी के लिए ठाणे (महाराष्ट्र) टीमें रवाना की गई थी। ठाणे पुलिस की सहायता से अभियुक्त बद्दो उर्फ शहनवाज की गिरफ्तारी कर ली गई थी। जिसे ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया गया था तथा उससे पूछताछ के बाद अदालत के समक्ष पेश किया गया था। जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कल ही न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।
टिप्पणियाँ