लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास में सोमवार की सुबह इडली बनाई गई थी। इडली छात्राओं को जलपान में परोसी गई। जलपान के दौरान एक छात्रा की प्लेट में इडली के बीच से अधजली बीड़ी मिली। इसके बाद छात्राओं ने मौके पर हंगामा किया और उस इडली की फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है और कहा है कि कमेटी 3 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जानकारी के अनुसार ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास के मेस में सोमवार को जलपान परोसा गया था। जलपान में इडली बनाई गई थी। इसी दौरान एक छात्रा की प्लेट में इडली के बीच अधजली बीड़ी मिली। उसके बाद छात्राओं ने काफी हंगामा किया और इस मामले की शिकायत वार्डन से की।
इस संबंध में मेस के संचालक का कहना कि उसका और रसोइये से लेनदेन का कुछ विवाद था। उसने जानबूझकर इस प्रकार की हरकत की है। उस कर्मचारी को निकाल दिया गया है। कुलपति का कहना है कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल है। इस मामले का संज्ञान लिया गया है। छात्राओं ने भी इस संबंध में शिकायत की है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ