केदार नगरी। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 10 जून तक पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। प्रतिदिन 20 से 25 हजार भक्तों के दर्शन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंदिर समिति द्वारा ये कदम उठाया गया है।
बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अनुसार चारों धामों की यात्रा व्यवस्था के अनुसार चल रही है। जून सबसे ज्यादा भीड़ वाला माह होता है। बद्रीनाथ और केदारनाथ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ का आना जारी है। श्री केदारनाथ में बीस हजार और श्री बद्रीनाथ में रोज करीब पच्चीस हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। टोकन सिस्टम से दर्शन कराए जा रहे हैं। केदारनाथ धाम केवल दो घंटे साफ-सफाई के लिए बंद करना पड़ रहा है। तीर्थयात्रियों की भारी संख्या पंजीकरण की दृष्टि से लंबित है, इसलिए दस जून तक नए पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ में आठ-आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
श्री बद्रीनाथ मंदिर के ऊपर चांदी की परत लगाने का प्रस्ताव
अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री बद्रीनाथ मंदिर और आसपास कॉरिडोर बनाए जाने का काम प्रगति पर है। दिल्ली के दानदाता ने भगवान बद्री विशाल के मंदिर के ऊपर चांदी की परत चढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इस विषय में मंदिर समिति अन्य एजेंसियों से राय लेकर कोई अंतिम निर्णय लेगी।
टिप्पणियाँ