रामपुर। मुरादाबाद में हिन्दू युवती को लव जिहाद में फंसाकर मतांतरण कराए जाने के षड्यंत्र को हिन्दू संगठनों ने नाकाम कर दिया है। जिहादी मानसिकता के मेहरबान अली ने मोहन नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर लड़की को जाल में फंसा लिया था और उसको कलियर शरीफ लेकर जा रहा था मगर उसका भेद खुल गया। पुलिस ने मेहरबान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय के युवक मेहरबान ने खुद को मोहन बताकर थाना भोट इलाके की हिन्दू समाज की लड़की को लव जिहाद में फंसाने की साजिश रची थी। किसी तरह से युवती का नंबर हासिल कर उसने प्यार का नाटक किया। मोहन नहीं, युवक का नाम मेहरबान है, यह जानकारी होने पर युवती ने उससे दूरी बना ली थी मगर वह उसके पीछे लगा रहा। उस पर मतांतरण को दबाव बनाने लगा। युवती उसके षडयंत्र में फंसकर विरोध नहीं कर पा रही थी।
इसका फायदा उठाकर मेहरबान युवती को लेकर कलियर शरीफ लेकर जा रहा था। उसका इरादा हिन्दू लड़की का मतांतरण कराकर निकाह करने का था। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने शक होने पर पूछताछ की तो खुद को मोहन बता रहे मेहरबान का सच सामने आ गया। सूचना पर रामपुर से लड़की के परिवारवाले पुलिस के साथ मुरादाबाद पहुंच गए। मेहरबान अली ने खुद को मोहन साबित करने के लिए फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था। पुलिस ने रामपुर में थाना भोट क्षेत्र के मझरा गांव निवासी मेहरबान अली को गिरफ्तार कर लिया। रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने मीडिया को बताया कि षडयंत्र और जालसाजी के मामले में मेहरबान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ