बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। मंडली थाने के बानियावास गांव में एक महिला ने अपने चार बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने पहले चारों बच्चों को अनाज के ड्रम में बंद कर उनकी जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पांचों शवों को हॉस्पिटल पहुंचाया। हत्या और सुसाइड करने वाली महिला गर्भवती थी।
पुलिस के अनुसार मंडली थाने के बानियावास गांव की रहने वाली उर्मिला (27) ने शनिवार को अपने चार बच्चों भावना (8), विक्रम (5), विमला (3) और मनीषा (2) को अनाज के ड्रम में डाल कर बाहर से ढक्कन बंद कर दिया। इसके बाद खुद घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान उसका पति जेठाराम मजदूरी के लिए बालेसर (जोधपुर) गया हुआ था। जब शाम के समय बच्चे व महिला नहीं दिखी तो पास में रह रहे रिश्तेदारों ने जाकर देखा। महिला फांसी के फंदे से झूल रही थी। जब बच्चों को इधर-उधर देखा तो बच्चे ड्रम के अंदर बंद थे। तब रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
मंडली थानाधिकारी कमलेश के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मां का बच्चों की हत्या कर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी। अब तक की जांच में बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है। मृतका की शादी 2014 में हुई थी। मृतका के तीन बेटियां और एक बेटा था। सबसे बड़ी बेटी 8 साल की और सबसे छोटी बेटी मनीषा 2 साल की थी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ