मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश में लगातार आतंकी संगठनों से जुडे़ लोगों पर एनआईए और एटीएस कार्रवाई कर रही है। जबलपुर में हुई कार्रवाई एटीएस और हमारी एनआईए की टीम का जॉइंट ऑपरेशन था। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि जो आतंकी सोच के कीड़े हैं, उनके लिए हमारी पुलिस पेस्टिसाइड का काम करेगी। प्रदेश में किसी को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा।
एनआईए कर रही पूरे मामले की जांच
आतंकी संगठनों से जुडे़ लोगों पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सोमवार को बताया कि जो 3 लोग पकड़े गए हैं- सैयद मसूद, अली मोहम्मद, आदिल खान और मोहम्मद शाहिद ये आईएसआईएस के लिए काम करते थे और कई चीजें उसके बाद में सामने आई है। इस मामले का पूरा इन्वेस्टिगेशन एनआईए के पास में है, इसलिए थोड़ा इंतजार करें। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार कार्रवाई चल रही है। जीएमबी, आईएसआईएस जैसे जो भी संगठन हों सभी पर कार्रवाई कर रहे हैं। ये लोग वहां मस्जिद में मीटिंग करते थे, मस्जिद में कट्टरपंथ का माहौल बनाते थे, उन्होंने बिस्मिल्लाह के नाम से ग्रुप बनाया हुआ था। उस ग्रुप के माध्यम से ये सब संचालित होता था। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से दोहराना चाहता हूं ऐसे कोई भी आतंकी प्रवृत्ति के व्यक्ति संगठन मध्यप्रदेश में सिर नहीं उठा पाएंगे। उन्हें पूरी तरह से कुचल दिया जाएगा।
ट्विटर, टीवी और पेपर तक सीमित रह गई कांग्रेस
डॉ. मिश्रा ने महाकाल लोक में आंधी तूफान से मूर्तियां टूटने को लेकर कांग्रेस के हमलों के बारे में कहा कि कांग्रेस ट्विटर, टीवी और पेपर तक रह गई है। ये लोग आपदा में यही मुद्दे ढूंढते हैं। ये लोग कभी मदद नहीं करते। पूरे कोरोना काल में कभी देखा था कि कमलनाथ किसी जगह पर गए। एक जगह नहीं बता सकते कि कोरोना संकट में किसी अस्पताल में, किसी राहत शिविर में किसी को अनाज बांटते, दवाई देते हुए कमलनाथ जी, दिग्विजय सिंह दिखे हों। बाढ़ आई तो मंदसौर की तरफ गए ही नहीं। वल्लभ भवन में ऊपर बैठे रहे, नीचे तालाब में मूर्ति विसर्जन के लिए गए हमारे नौजवान नाव पलटने की वजह से डूब गए, लेकिन वे नीचे उतरे ही नहीं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ