उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई के झोपड़ाधारकों को सरकार की ओर से ढाई लाख रुपये में पक्का घर दिया जाएगा। सरकार की ओर से शुरू की गई यह पुनर्वसन आवास योजना एक जनवरी, 2000 से एक जनवरी 2011 तक के झोपड़ाधारकों के लिए लागू की जाएगी। इस निर्णय से लाखों झोपड़ाधारकों को उनके सपने का पक्का घर मिल सकेगा।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने 7 सितंबर, 2018 को एक सर्कुलर जारी किया था लेकिन 2019 में उनकी सरकार चली गई, इसलिए इस योजना पर काम नहीं किया गया था। उस समय उन्होंने सर्कुलर जारी कर एसआरए योजना के तहत झोपड़ाधारकों को पक्के घर के मूल्य निर्धारण का आदेश जारी किया था। अब उनकी सरकार वापस आने के बाद उन्होंने इस बाबत अधिकारियों के साथ चर्चा कर निर्णय लिया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस निर्णय से मुंबई का चेहरा बदल जाएगा और झोपड़ाधारकों को पक्के मकान भी मिल जाएंगे। इससे झोपड़ाधारकों के जीवन में भी बदलाव आएगा।
सौजन्य – सिंडिकेट फीड
टिप्पणियाँ