पश्चिम बंगाल में पिछले 10 दिनों के अंदर अवैध पटाखों की फैक्ट्रियों में विस्फोट में कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है। एगरा में 12, बजबज में 3 और मालदा में दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पुलिस ने आतिशबाजी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 77 हजार किलो से ज्यादा जब्त किया है। लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन तर्क हुआ है, हालांकि विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं कि इन अवैध पटाखा फैक्ट्रियों में इतना विस्फोटक कहां से आया। पुलिस ने बजबज, महेशतला, हावड़ा और बेलघरिया सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर बीते मंगलवार तक 77 हजार किलोग्राम से ज्यादा पटाखे जब्त किए। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
बीते दिनों राज्य में कई अवैध पटाखों की फैक्ट्रियों में हुए विस्फोट के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना पुलिस की मिलीभगत के अवैध फैक्ट्रियां चल ही नहीं सकतीं। अब जब इनती बड़ी घटनाएं घटी हैं तो पुलिस दिखाने के लिए कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि राज्य भर में कई जगहों पर पुलिस ने अभियान चलाया। हावड़ा के जगतबल्लभपुर थाना क्षेत्र के पटियाल के मलपारा गांव से पुलिस ने करीब 100 किलो अवैध पटाखा बरामद किया है। इसी कड़ी में उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर थाना क्षेत्र के नीलगंज इलाके में पुलिस ने एक पान व्यवसायी के घर से 2,000 किलोग्राम से अधिक पटाखे बरामद किए। एगरा और बजबाज की घटना के बाद संदिग्ध जिलों में जांच पड़ताल जारी है।
राज्य सचिवालय का सख्त निर्देश महज दिखावा
एगरा, बजबज और मालदा में अवैध पटाखे की फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद राज्य सचिवालय ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। लेकिन राज्य में अवैध पटाखे के कारखाने फल-फूल रहे हैं। इन पर लगाम कसने के सारे दावे हवा—हवाई साबित हो रहे हैं। इससे पहले राज्य सचिवालय की ओर से अवैध सट्टा फैक्ट्रियों को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए थे लेकिन उस पर भी राज्य में कोई लगाम नहीं लग सकी है।
मालदा में भी दो की मौत
मालदा के इंगलिशबाजार नगर पालिका अंतर्गत नेताजी बाजार में पटाखे की एक दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गयी तो दो लोग अभी भी लापता हैं। चारों मजदूर हैं। जहां आग लगी थी, वहां बाजार हैं। ऐसे में कई दुकानें चल गईं। वहां कार्बाइड और अमोनिया का भी भंडारण होता है।
टिप्पणियाँ