उत्तराखंड को भी वंदे ट्रेन मिल गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रातः ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को दिल्ली आनंद विहार से रवाना करेंगे। इस ट्रेन का ट्रायल कल कर लिया गया है।
वंदे मातरम ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आज शाम देहरादून पहुंच रहे है, कल प्रातः 11 बजे सीएम धामी और रेल मंत्री श्री अश्वनी दोनो सीएम आवास से सीधे इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे ।
कल इस ट्रेन का ट्रायल देहरादून से दिल्ली तक आना जाना करके किया गया और मीडिया को भी ट्रेन की खूबियों के विषय में बताया गया। ट्रेन की स्पीड को 180 किमी तक ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक वंदे मातरम को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी रुकने की अनुमति दे दी गई है सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने इस आशय का अनुरोध पत्र रेल मंत्री को दिया गया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है.पहले ये ट्रेन नॉन स्टॉप दिल्ली से देहरादून आने जाने के लिए घोषित की गई थी।
टिप्पणियाँ