दिल्ली में एलजी ऑफिस के अधिकारियों ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में तैनात आठ अफसरों के ‘घोर उत्पीड़न’ का आरोप अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) पर लगाया है।
दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने कहा- इस साल की शुरुआत में दो शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जबकि 6 शिकायतें 11 मई के बाद प्राप्त हुई थीं, जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के हक में फैसला दिया था।
अधिकारियों ने आगे कहा कि शिकायतों को देखने के बाद ही आरोपों पर प्रतिक्रिया दी जा सकती है। दिल्ली सरकार पर आरोप लगाने वाले अधिकारियों की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। आप सरकार के खिलाफ शिकायत करने वालों में पांच आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। जिनमें मुख्य सचिव नरेश कुमार, पूर्व सेवा सचिव आशीष मोरे, विशेष सचिव किन्नी सिंह और वाईवीवीजे राजशेखर और ऊर्जा सचिव शूरबीर सिंह शामिल हैं।
किस-किस ने लगाए आरोप
जिन अधिकारीयों ने शिकायत दर्ज कराई है उनमे भ्रष्टाचार विरोधी शाखा के प्रमुख और आईपीएस अधिकारी मधुर वर्मा, IRS अधिकारी और MCD के गृह कर विभाग में कलेक्टर कुणाल कश्यप, और सेवा विभाग में तैनात उप सचिव अमिताभ जोशी, भी शामिल है
परिवारों को बनाया जा रहा निशाना
पंजाब के रहने वाले वर्मा और शूरबीर सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके गृह राज्य में उनके परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि शूरबीर सिंह ने एलजी ऑफिस को सूचित किया है कि उन्होंने अपने परिवार के उत्पीड़न के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दिल्ली के सेवा मंत्री सौरभ भारद्वाज पर भी आरोप
उपराज्यपाल को की गई एक शिकायत में, पूर्व सेवा सचिव मोरे ने 16 मई को शिकायत की कि भारद्वाज ने कुछ फाइलों को लेकर अपने कार्यालय में 2014 बैच के आईएएस अधिकारी किन्नी सिंह, जो सेवा विभाग में विशेष सचिव हैं, उन्हें धमकाया गया। मोरे ने आरोप लगाया कि मंत्री ने उन्हें एक कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया और जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो भारद्वाज ने उन्हें यह कहते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी कि उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया जाएगा।
अपनी शिकायत में, मोरे ने यह भी दावा किया कि सेवा विभाग के एक अन्य अधिकारी, जोशी के साथ दुर्व्यवहार किया गया और भारद्वाज ने उन्हें एक कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए भी मजबूर किया। मोरे ने एलजी के जरिए मंत्री के खिलाफ शिकायत की।
किसी अधिकारी का नहीं किया गया उत्पीड़न
वहीं आम आदमी पार्टी ने अधिकारियों के कथित उत्पीड़न की शिकायतों को ‘पूरी तरह से फर्जी’ बताकर नकार दिया है। आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाएं है।
टिप्पणियाँ