देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पर्यटन, स्वास्थ्य विभाग के विभागीय अधिकारियों की बैठक में उत्तराखंड @25 के लक्ष्यों को हासिल करने, विभागों द्वारा तैयार अल्प, मध्य एवं दीर्घकालिक योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा के साथ समीक्षा भी की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को 2025 तक ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड बनाए जाने, सरकार की रोजगार सृजन के अलावा सरकार की हर योजनाओं को निचले स्तर पर क्रियान्वयन किए जाने के भी निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कहा कि अधिकारियों को सरकार की योजनाएं युवाओं तक बेरोजगारों तक पहुंचाने के लिए सरल और व्यवहारिक तरीका अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन से युवा जुड़ेंगे तो पलायन भी रुकेगा।
बैठक में पर्यटन, रोजगार सृजन, वीरचंद गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना, प्रदेश में पर्यटन एवं तीर्थाटन, रिवर राफ्टिंग पैराग्लाइडिंग, पर्वतारोहण से संबंधित प्रशिक्षण को बढ़ावा देने, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग पर्वतीय व दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा दिए जाने, जनता के अनुरूप कार्य योजना बनाएं जाने, रोजगार, स्वरोजगार को बढ़ावा दिए जाने के अलावा कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा के साथ मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
देहरादून मसूरी रोपवे, मानसखंड, आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आदि शासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ