लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर रवि बिश्नोई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करियर में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस युवा स्पिनर ने लखनऊ में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। मैच में बिश्नोई ने 6.50 की इकॉनमी के साथ चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लिया।
आईपीएल करियर में रवि बिश्नोई के अब 50 मैचों में 27.45 की औसत और 7.63 की इकॉनमी रेट से 51 विकेट हो गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 3 विकेट है।
मौजूदा आईपीएल सीजन की बात करें तो अब तक खेले 13 मैचों में उन्होंने 24.14 की औसत और 7.95 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं।
उल्लेखनीय है, कि मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया। मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 177 रन बनाए थे। जवाब में मुम्बई की टीम 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी।
टिप्पणियाँ