उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में भर्ती परीक्षाओं में नकल करवाकर घोटाले करने वाले गैंग की करोड़ो रुपए की संपत्तियों को प्रशासन कुर्क करने जा रहा है। एसटीएफ ने इन संपत्तियों की जांच पड़ताल पूरी करते हुए जिला प्रशासन को संस्तुति के लिए भेज दी है।
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक भर्ती नकल मामले में मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत की करीब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति, अनिल रमोला की 40 लाख रुपए की, भुवन मनराल की साढ़े दस करोड़ रुपए, जयजीत दास की 51 लाख, मनीष जोशी की 11 लाख, दीपक शर्मा की करीब 40 लाख रुपए की संपत्ति की पहचान की गई है। कुल आठ आरोपियों की 17 करोड़ 85 लाख 70 हजार 191 रुपए की संपत्ति को कुर्क किया जाना है। इस सूची को संस्तुति के लिए एसटीएफ ने डीएम देहरादून को फाइल भेज दी है।
ये सभी आरोपी गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध हैं, इसी एक्ट में ही इनकी संपत्ति कुर्क करने का प्रावधान है। आरोप है कि इनके द्वारा जो संपत्ति अर्जित की गई थी वो भर्ती घोटाले में पैदा किए गए काले धन से संबंध रखती है। माना जा रहा है कि कुर्की की यह कार्रवाई इसी सप्ताह पूरी करवाई जाएगी।
टिप्पणियाँ