जम्मू-कश्मीर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब शोपियां से सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का हिस्सा थे और उनके लिए काम करते थे। इन दोनों जिहादियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गोला बारूद, हथियार और आईईडी बरामद किया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ संयुक्त ऑपरेशन के दौरान की। पकड़े गए जिहादियों की पहचान शाहिद अहमाद लोन और वसीम अहमद गनी के तौर पर हुई है।दोनों ही शोपियां के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार 1 पिस्टल, 4 पिस्टल राउंड, 1 साइलेंसर, 1 आईईडी, 1 रिमोट कंट्रोल, 2 बैटरी और एक एके 47 राइफल की 1 खाली मैगजीन सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
जिहादियों की धरपकड़ है जारी
घाटी में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाए हुए हैं। चुन-चुनकर आतंकियों का सफाया किया जा रहा है तो वहीं आतंकी गतिविधियों में शामिल तत्वों के की संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने भी इससे पहले शोपियां में 2 मई को एक और आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था। यह भी जिहादी लश्कर से जुड़ा हुआ था। पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान के दौरान उसे पकड़ा गया था। आतंकी सहयोगी की पहचान तनवीर अहमद वानी के तौर पर हुई थी।
जी-20 की बैठक को लेकर सुरक्षा चाकचौबंद
समूचे जम्मू-कश्मीर में जी 20 की बैठक को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियांं सर्तक हैं। छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राजौरी में सुरक्षा बलों पर हमले के बाद जहां एक ओर सुरक्षा बल आतंकियों के सफाए के लिए अभियान छेड़े हुए हैं तो वहीं घाटी में लगातार कार्रवाई जा रही है।
टिप्पणियाँ