मेरठ । पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ परिक्षेत्र के रहने वाले और फरार रहने वाले टॉप फाइव बदमाशो पर ईनाम राशि पांच लाख रु की जा रही है। इस आशय का प्रस्ताव पुलिस द्वारा शासन को भेज दिया गया है। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों पश्चिम यूपी के अपराध मामलो की समीक्षा की थी और उन्होंने लंबे समय से फरार अभियुक्तों की सूची देख कर नाराजगी जताई थी।
जानकारी के मुताबिक पुलिस कस्टडी से फरार हुए बदन सिंह बद्दो पर अभी तक ढाई लाख का ईनाम घोषित था जिसे बढ़ा कर पांच किए जाने की संस्तुति मेरठ परिक्षेत्र पुलिस द्वारा डीजीपी के माध्यम से गृह मंत्रालय को भेज दी गई है।
इसके अलावा पश्चिम यूपी के रहने वाले और फरार घोषित बिजेंद्र सिंह हुड्डा, भूदेव और दीप्ती बहल के ऊपर ईनाम राशि पांच लाख कर दी गई है।
वे चारो लंबे समय से फरार है खबर है कि ये देश छोड़ गए है और पुलिस इनकी तलाश में देश भर में छापेमारी कर चुकी है, इनके खिलाफ पुलिस शोकास नोटिस भी दे रही है।
सहारनपुर के खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी है जबकि इकबाल के भाई महमूद और दोनो बेटे इसवक्त जेल में है जिनपर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है। हाजी इकबाल पर भी ईनामी राशि बढ़ाई जा रही है।
एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल के मुताबिक टॉप फाइव फरार अभियुक्तों के मामले में शासन स्तर पर ईनाम राशि बढ़ाई जा रही है,पुलिस टीमें लगातार इनकी तलाश में लगी हुई है। इनकी संपत्ति कुर्क करने की कारवाई भी हो चुकी है।
टिप्पणियाँ