पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है। इमरान को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह हाई कोर्ट में अपने बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए जा रहे थे।
गृह मंत्रालय के सचिव और पुलिस चीफ पेश हो : हाईकोर्ट
वहीं हाईकोर्ट परिसर से इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गिरफ्तारी के बाद ही गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को 15 मिनट के भीतर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया।
पेश न होने पर प्रधानमंत्री को बुलाया जाएगा
जस्टिस फारूक ने कहा कि अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलाएंगे। ये लोग कोर्ट में आएं और बताएं कि इमरान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया?
भ्रष्टाचार केस में हुई गिरफ्तारी
वहीं इमरान की गिरफ्तारी को लेकर इस्लामाबाद पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें कादिर ट्रस्ट केस में अरेस्ट किया गया है।
घसीटते हुए ले गए रेंजर्स
इमरान की पार्टी के नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है। उन्होंने कहा- इमरान खान को अभी टॉर्चर किया जा रहा है। वो खान साहब को मार रहे हैं। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इमरान के वकील का भी वीडियो शेयर किया गया है। पार्टी ने कहा कि हाईकोर्ट के बाहर इमरान को बुरी तरह पीटा गया।
पीटीआई ने लगाया अपहरण का आरोप
पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने इस पर ट्वीट कर कहा कि हाईकोर्ट इस समय रेंजर्स के कब्जे में है और वकीलों को टॉर्चर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इमरान की कार को भी घेर लिया गया था।
वहीं पीटीआई के एक और नेता अजहर मशवानी ने आरोप लगाया है कि इमरान को कोर्ट के बाहर रेंजर्स ने किडनैप कर लिया है। पार्टी ने देशभर में अपने समर्थकों को इकट्ठा होने के लिए कहा है।
क्या है कादिर ट्रस्ट केस
ये एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है। इमरान ने बतौर प्रधानमंत्री इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी तौर पर करोड़ों रुपए की जमीन दी थी। इस मामले का खुलासा पाकिस्तान की सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने किया था।
उन्होंने आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर अरबों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली।
खास बात यह है कि अल कादिर यूनिवर्सिटी में दो ही ट्रस्टी है। इमरान और उनकी पत्नी बुशरा। करीब 90 करोड़ की इस यूनिवर्सिटी में 6 साल में सिर्फ 32 स्टूडेंट्स के एडमिशन हुए। खान के ऊपर कुल मिलाकर 108 केस हैं। इनमें से 4 ऐसे हैं, जिनमें उनकी गिरफ्तारी तय है। यही वजह है कि खान इनमें से किसी भी मामले में अदालत के सामने पेश नहीं होते।
टिप्पणियाँ