मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना को टक्कर देने के लिए कांग्रेस मंगलवार से नारी सम्मान योजना की शुरूआत करने जा रही है। कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस है, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको इन्होंने ठगा नहीं। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने भी महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी, लेकिन हुआ कुछ नहीं। अब यहां कमलनाथ इसी योजना के नाम पर ठगराज पार्ट-2 शुरू करने जा रहे हैं।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि छिंदवाड़ा के पलासिया से आज कमलनाथ नारी सम्मान योजना की शुरुआत कर रहे हैं। उनका कहना है कि हिमाचल में हमारी यह योजना थी जिसे भाजपा ने मध्यप्रदेश में नकल की है। जबकि सच यह है कि हिमाचल में एक भी महिला को इस योजना का लाभ नही मिला है। यह कांग्रेस है, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको इन्होंने ठगा नहीं।
गृहमंत्री ने कहा कि अब कमलनाथ यहां भी नारी सम्मान योजना की घोषणा कर ठग राज पार्ट टू शुरू करने जा रहे हैं, जो वह आज रिलीज करने वाले हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ, आप ने कहा है कि हिमाचल में पहले नारी सम्मान योजना शुरू हुई तो आप लोगों को यह बताए कि वहां कितने लोगों को इस योजना का लाभ मिला है। मैंने हिमाचल सरकार की वेबसाइट से आज यह जानकारी निकाली है, जिसमें आज की तारीख में यह लिखा हुआ है कि जल्द ही यह योजना शुरू होगी। वहां चुनाव हुए 6 महीने से अधिक का समय बीत चुका है। जब योजना की घोषणा की गई थी तो इनकी नेता प्रियंका गांधी ने घोषणा की थी कि सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा और इसमें साइड में साफ लिखा है कि प्रथम बार में दो लाख 31 हजार महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उस समय कहा था कि इसके लिए कोई शर्त नहीं होगी, लेकिन अब देखिए इसमें शर्तों में आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सब मांगा जा रहा है। आज जो छिंदवाड़ा में योजना शुरू की जा रही है उसमें भी शर्तो में ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन बाद में शर्ते जोड़ दी जाएंगी।
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग इसी तरह ठग विद्या शुरू करते हैं। कमलनाथ ने पहले किसान को, बेरोजगारों, व्यापारियों सहित हर वर्ग को धोखा दिया। इस बार माताओं-बहनों को नारी सम्मान योजना के नाम से ठग विद्या पार्ट 2 शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ अब ठगनाथ हो गए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि ठगनाथ जी को समझना चाहिए कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है, बार-बार नहीं। जनता इस बार उनके छलावे में नहीं आने वाली है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ