बरेली। प्रयारागज में उमेशपाल हत्याकांड से पहले अतीक गैंग के अपराधियो ने बरेली में जश्न किया था। अशरफ के साले सद्दाम और सपा नेता लल्ला गद्दी के करीबियों ने बरेली के रेस्टोरेंट में पार्टी की थी और अवैध लहराते हुए जमकर गोलियां चलाई थीं। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर होने के बाद बरेली पुलिस फायरिंग-पार्टी में शामिल अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
बरेली के सपा नेता लल्ला गद्दी और सद्दाम की मदद से जेल में अशरफ से मुलाकात करने वाला फुरकान नबी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एक लाख का इनामी सद्दाम फरार हैं, जबकि लल्ला गद्दी बरेली एसओजी के सामने खुद सरेंडर कर सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। जांच में यह बात भी सामने आ चुकी है कि अतीक गैंग की बरेली में जड़ें जमाने में सपा नेता लल्ला गद्दी का हाथ था और जेल में बंद अशरफ की बरेली में जमीनों की सौदेबाजी फुरकान नबी कराता था।
वायरल वीडियो उसी फुरकान नबी की जन्मदिन पार्टी का है, जिसमें तलवारनुमा हथियार से केक काटा गया था और अवैध असलाहों से जमकर गोलियां चलाई गई थीं। तेज संगीत पर हथियारों से फायरिंग कर रहे फुरकान व उसके साथियों को वीडियो में साफ देखा जा सकता है। पार्टी का आयोजन बरेली में पीलीभीत रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया था। कहा तो ये भी जा रहा है कि बरेली में अपराधियों की पार्टी में अशरफ का साला सद्दाम और सपा नेता लल्ला गद्दी भी शामिल हुए थे मगर शातिर दिमाग दोनों क्रिमिनल ने खुद को वीडियो में कैद होने से बचा लिया। अतीक गैंग से जुड़े अपराधियों का फायरिंग करते पुराना वीडियो सामने आने के बाद बरेली पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस उन अपराधियों की तलाश में है, जो वीडियो में नजर आ रहे हैं।
टिप्पणियाँ