मध्य प्रदेश के खरगोन जिला में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। एक सवारी बस बोराड़ नदी पर बने 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। नदी सूखी होने से घायलों की संख्या ज्यादा है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे में 15 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
दुर्घटनाग्रस्त बस श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे यह बस दंसगा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। एमएसटी हीरामणि ट्रेवल्स की बस (एमपी 10 पी 7755) ओवरलोडेड थी। मृतकों में बस का ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर भी शामिल है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस के जवान घायलों की मदद करने में लगे। हादसे की सूचना मिलने पर खगरोन के एसपी, कलेक्टर और विधायक घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी से बातचीत में ग्रामीणों ने कहा कि रोजाना बसें ओवरलोड होकर तेज रफ्तार के साथ यहां से गुजरती हैं। कई बार बस वालों को टोका गया, लेकिन वह लोग दादागिरी करने पर उतारू हो जाते हैं।
सीएम शिवराज ने जताया शोक
हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से शोक जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन जिले के डोंगरगांव और दंसगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
आर्थिक सहायता का एलान
मध्यप्रदेश सरकार ने इस हादसे में मृतकों को परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। गंभीर घायलों को 50-50 हजार और अन्य घायलों को 25-25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। इसके साथ ही सभी घायलों का इलाज सरकार करवाएगी। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ