उत्तर प्रदेश में भी फिल्म द केरल स्टोरी टैक्स फ्री होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम योगी अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखेंगे। इससे पहले मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म “द केरल स्टोरी” शिक्षित और जागरूक करती है। बच्चों और अभिभावकों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि “द केरल स्टोरी” आतंकवाद, मतांतरण और लव जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है यह फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। यह फिल्म हमें जागरूक करती है। उन्होंने यह भी कहा था कि यह फिल्म जागरूक करती है। इसे सबको देखना चाहिए। अभिभावकों और बच्चों को भी देखना चाहिए।
वहीं, पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ममता बनर्जी की सरकार ने बंगाल में फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगा दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि “द कश्मीर फाइल्स” क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। “द केरल स्टोरी” क्या है?… यह एक विकृत कहानी है। इस फिल्म पर बैन लगाने वाला पश्चिम बंगाल पहला राज्य है। फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा कि अगर उन्होंने (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे।
टिप्पणियाँ