राजस्थान में हनुमानगढ़ में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। पीलीबंगा उपखंड के गांव बहलोल नगर के आबादी क्षेत्र में करीब सवा 10 बजे मिग 21 क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हालांकि दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक वायुसेना का विमान मिग 21 एक घर के ऊपर क्रैश हुआ है। घर में 6-7 लोग मौजूद थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही एयर फोर्स की दो राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। जिला कलेक्टर रुकमणि रियार सिहाग मौके पर पहुंच चुकी हैं।
हनुमानगढ़ के एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी, जो बहलोलनगर में क्रैश होकर एक घर में गिरा है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। वायुसेना ने बयान जारी कर बताया कि मिग-21 ने सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर परिजनों ने प्रशासन के लोगों को शव उठाने से मना कर दिया है। परिजनों ने प्रशासन से लिखित में मुआवजा देने की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने सूरतगढ़ हादसे पर व्यक्त की संवेदना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ के सूरतगढ़ में भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान हादसे पर संवेदना व्यक्त की है। गहलोत ने ईश्वर से दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की कामना की है। उन्होंने मिग-21 के पायलट एवं अन्य घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरतगढ़ में भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मृत्यु होना दुखद है। मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी बीमा से नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी।
टिप्पणियाँ