बरेली/ अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में छह साल के अंदर विकास, खुशहाली, शांति का जो माहौल बना है, यह परिवर्तन डबल इंजन सरकार का करिश्मा है। परिवारवादी, जातिवादी, अराजकतजावादी और तमंचावादी ताकतों ने राज्य में जो कुछ किया, क्या जनता उसे भूल सकती है? अलीगढ़, बरेली दंगों की आग में जलते थे। बार-बार कर्फ्यू लगते थे। व्यापारी रंगदारी देते थे। बहन-बेटियां शोहदों से आतंकित रहती थीं। उसी यूपी में अब अपराधी-माफिया गले में जान की भीख मांगते तख्तियां लटकाए घूम रहे हैं, ये बदलाव डबल इंजन सरकार ने करके दिखाया है।
निकाय चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर और बरेली में चुनावी रैलियों को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने बगैर नाम लिए पूर्व की सरकारों पर जोरदार हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली-अलीगढ़ जैसे शहर में बार-बार महीने में कर्फ्यू लगते थे। दंगा और उपद्रव यूपी की पहचान बन गए थे। छह साल के अंदर भाजपा सरकार ने पूरे यूपी को दंगामुक्त और कर्फ्यू मुक्त करके दिखाया है। उत्तर प्रदेश अब उत्सव प्रदेश के रूप में वैश्विक पहचान पा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 9 साल में विशेष पहचान मिली है। दुनिया के किसी भी कौने में अब संकट आता है, तो मदद के लिए भारत की ओर देखा जाता है। पीएम मोदी वैश्विक लीडर बनकर उभरे हैं। ये वही भारत है जो पहले पहचान को तरसता था। पीएम मोदी के नेतृत्व में जो काम किए गए, उससे विश्व के लोगों की भारत के बारे में धारणा बदल गई है। भारतवासियों का पूरे विश्व में सम्मान हो रहा है। देश की आर्थिक स्थिति भी बहुत मजबूत हुई है। विकास की प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ता भारत विकास के नए मानक प्रस्तुत कर रहा है। हाइवे, एयरपोर्ट, रेलवे, एमआईएम-आईआईटी पूरी दुनिया में विशेष पहचान दिला रहे हैं। गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाने में कोई भी देश भारत से तुलना की कल्पना भी नहीं कर सकता है। उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन, मुफ्त अनाज, जनधन खाते, स्वास्थ्य बीमा, व्यापारी बीमा करोड़ों परिवारों के जीवन में खुशियां भर रही हैं।
चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री बोले कि अयोध्या में भव्य राममंदिर का संकल्प पूरा हो रहा है। काशी और नैमिसारण्य धाम नए कलेवर में अपनी आभा बिखेर रहे हैं। ये उसी यूपी में हो रहा है, जहां 2017 से पहले दंगे के दाग रहते थे। जाति के नाम पर परिवारवादी दलों ने नौजवानों के सामने रोजगार-कारोबार का संकट खड़ा कर दिया था। जाति के नाम पर समाज को बांटा जाता था। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ और व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर किया जाता था। शोहदों के आतंक से बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं।
उन्होंने कहा कि पहले यूपी में महानगर-नगर सब में कूड़े के ढेर नजर आते थे। अराजकता चरम पर थी। अपराधी और माफिया सीना तानकर चलते थे। छह साल की डबल इंजन सरकार के रिजल्ट जनता देख रही है। 2017 में यूपी के अंदर 20 हजार करोड़ का निवेश संभव नहीं था मगर डबल इंजन सरकार ने अब 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव हासिल करके दिखाए हैं। शहर अब स्मार्ट दिख रहे हैं। प्रदेश एक जिला एक मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य हासिल करने जा रहा है। लाखों युवा टेबलेट पा रहे हैं। निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार में अगर ट्रिपल इंजन भी जुड़ेगा, तो सरकार से नगरीय विकास को भेजे जाने वाले पैसे का बंदरबांट नहीं होगा। उसका सही इस्तेमाल होगा।
टिप्पणियाँ