हरिद्वार । ज्वालापुर क्षेत्र के आर्यनगर में सड़क में बाधक बन रही ,चंदन पीर नाम की मजार को धामी सरकार के बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया और उसका मलबा साफ कर दिया। उल्लेखनीय है इस मजार को लेकर मुस्लिम समुदाय ने तब विरोध करना शुरू किया था जब नगर निगम ने इन्हे नोटिस दिया था।
हरिद्वार शहर के लिंक मार्ग पर बनी ये मजार आरएसएस कार्यालय के पच्चास मीटर की दूरी पर थी और यहां जगह घेर कर सड़क को संकरा कर दिया था। तीर्थ सनातन नगरी हरिद्वार में मस्जिद कोई नही बनी है लेकिन मुस्लिम लोगो द्वारा धीरे धीरे सात मजारे यहां खड़ी कर दी गई थी। इस खबर की जानकारी ” पाञ्चजन्य” ने प्रकाशित की थी। जिसके बाद धामी सरकार एक्शन में आई सबसे पहले सिंचाई विभाग के पुराने दफ्तर में बनी दो मजारे ध्वस्त की गई उसके बाद श्यामपुर रेंज की चार मजारे ध्वस्त की गई।
संघ कार्यालय के पास चंदन पीर मजार को पुरानी मजार बता कर स्थानीय मुस्लिमों ने प्रशासन की कारवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। जबकि प्रशासन का कहना था कि ये मजार सड़क किनारे सरकार की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई है, जिसके बाद आज दिन में जिला प्रशासन ने मजार तक पहुंचने वाले सभी मार्गो को सील कर भारी फोर्स तैनात करके उक्त मजार को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया। खास बात ये कि उक्त मजार के भीतर कोई मानव अवशेष आदि नही निकले।
प्रशासन की टीम मजार का मलबा साफ करके डंपर में डाल कर ले गई और थोड़ी देर बाद वहां स्तिथि सामान्य हो गई, प्रशासन की कारवाई का विरोध करने पहुंचे भीम आर्मी के कुछ नेताओं को पुलिस ने सख्ती कर भगा दिया।
प्रशासन की कारवाई के दौरान डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडेय, एसएसपी अजय सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक हिंदू तीर्थ नगरी हरिद्वार में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी शेष अन्य मजारे भी ध्वस्त करने का काम हरिद्वार प्रशासन करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण हटाओ अभियान में हरिद्वार में अवैध रूप से पेड़ो के नीचे बने तीन मंदिर आदि भी जिला प्रशासन ने हटा दिए।
टिप्पणियाँ