वांछित खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की शनिवार को लाहौर में हत्या कर दी गई। बताया जा रहै है कि पंजवड़ पिछले तीस साल से वहां नाम बदल कर रह रहा था और वर्तमान में भी खालिस्तानी आतंक को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा था।
मीडिया समाचारों के अनुसार, परमजीत सिंह पंजवड़ को लाहौर में कुछ बाइक सवारों ने निशाना बनाया। उसे बाइक पर आए दो हमलावरों ने लाहौर में जौहर कस्बे के तहत आती सनफ्लावर सोसाइटी के अंदर घुसकर कई गोलियां मारीं। उसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। बताया जाता है कि पंजवड़ की मौके पर ही मौत हो गई। परमजीत सिंह पंजवड़ खालिस्तान कमांडो फोर्स का सरगना था, जोकि एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है। 90 के दशक से ही पंजवड़ पाकिस्तान में शरण लिए हुए था, वह पाकिस्तान में मलिक सरदार सिंह के नाम से रह रहा था। बताया जाता है कि वह 1986 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने लाहौर समेत कई ठिकाने बदले। उस पर भारत में कई थानों में हत्या, अपहरण, फिरौती, सशस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
टिप्पणियाँ