पठानकोट सैन्य क्षेत्र में संदिग्धों के दिखने के बाद सेना ने अलर्ट घोषित किया है। बुधवार को सैन्य क्षेत्र के स्कूलों को बंद करवाकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पठानकोट में सैन्य क्षेत्र में पहले भी आतंकी हमला हो चुका है। बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल की रात जम्मू क्षेत्र से घुसपैठ की जानकारी मिली है। सेना के खुफिया विंग द्वारा इनपुट दिए जाने के बाद सेना तथा पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार तड़के से पठानकोट से लेकर जम्मू-कश्मीर की सीमा तक अलर्ट घोषित कर तलाशी शुरू की है।
इसी बीच पंजाब पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि पठानकोट में स्थिति शांतिपूर्ण व नियंत्रण में है। कोई भी असामाजिक गतिविधि नहीं देखी गई। सेना के अधिकारियों द्वारा सतर्कता के लिए सेना अभ्यास चलाया जा रहा है। पंजाब पुलिस ने राज्य की जनता से अपील की है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी तरह की जानकारी साझा करने से पहले खबरों की पुष्टि करें। हालात पूरी तरह सामान्य हैं।
पठानकोट एयरबेस पर 2016 में हुआ था आतंकी हमला
पठानकोट एयरबेस पर 2 जनवरी 2016 को आतंकी हमला हुआ था। जिसे भारतीय सेना की वर्दी में आए हथियारबंद आतंकियों ने अंजाम दिया था। इस हमले में 7 जवान बलिदान हुए थे। जांच में पता चला था कि सभी आतंकी रावी नदी के जरिए भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आए थे। भारत में पहुंचकर आंतकियों ने कुछ गाड़ियों को हाईजैक किया। इनके जरिए वह पठानकोट एयरबेस पर पहुंचे थे। इसके बाद सेना आई और 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था।
टिप्पणियाँ